वार्ड 45 के फॉरवर्ड ब्लॉक उम्मीदवार भोला सोनकर के समर्थन में निकला जुलूस

फोटो पेज चार, विज्ञापन काकोलकाता. कोलकाता नगर निगम चुनाव में वार्ड 45 के वाममोरचा समर्थित फॉरवर्ड ब्लॉक प्रत्याशी भोला प्रसाद सोनकर के समर्थन में रविवार को विशाल जुलूस निकला गया. इसमें हजारों की संख्या में नौजवान और बुजुर्ग शामिल हुए. वार्ड 45 के नौजवान साइकिल सवार युवक भी उत्साह के साथ जुलूस में अपना योगदान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2015 9:05 PM

फोटो पेज चार, विज्ञापन काकोलकाता. कोलकाता नगर निगम चुनाव में वार्ड 45 के वाममोरचा समर्थित फॉरवर्ड ब्लॉक प्रत्याशी भोला प्रसाद सोनकर के समर्थन में रविवार को विशाल जुलूस निकला गया. इसमें हजारों की संख्या में नौजवान और बुजुर्ग शामिल हुए. वार्ड 45 के नौजवान साइकिल सवार युवक भी उत्साह के साथ जुलूस में अपना योगदान दिया. यह जुलूस पूरे 45 वार्ड की परिक्र मा कर नेताजी सुभाष रोड और कैनिंग स्ट्रीट के संगम स्थल में आकर एक जनसभा में परिवर्तित हो गया. इस जुलूस में महाराणा प्रताप सिंह, मोहम्मद सिराज, राज किशोर सिंह , जीतू सोनकर , राकेश राम , हरीश ठाकुर , विजय दस, राजेश पांडा , राहुल शॉ , गोविंद शर्मा , शेख हामिद राजा , शकील अहमद, सतोष भगत , प्रदीप भगत , मोहम्मद ननु शेख, अर्जुन गोच्छी , नंदू सिंह , अखिलेश सिंह, श्याम कुमार सोनकर, मनोज गुप्ता , धरम शॉ, श्यामल कर , श्रीकांत सोनकर , सुनील सिंह , सतीश उपाधय, संजय मिश्रा, कारन सोनकर अभय सिंह, कार्तिक रॉय , अशोक दुबे , विक्की गुप्ता , छोटू सिंह व अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version