ग्रामीणो ंने पुलिसकर्मियों को घेरा
कल्याणी. शुक्रवार सुबह से करीमपुर थाना इलाके के गांव बारबाकपुर में गांववालों ने लगभग पांच घंटों तक घेराव कर रखा थाने के चार पुलिसवालों को. तीसरे पहर पुलिस अधीक्षक व थाना प्रभारी पहुंचकर उन पुलिसवालों को मुक्त कराया. अपराधी को पकड़ने का आश्वासन दिया और सब इंस्पेक्टर तोजा फेल हर को क्लोज किया. घटना के […]
कल्याणी. शुक्रवार सुबह से करीमपुर थाना इलाके के गांव बारबाकपुर में गांववालों ने लगभग पांच घंटों तक घेराव कर रखा थाने के चार पुलिसवालों को. तीसरे पहर पुलिस अधीक्षक व थाना प्रभारी पहुंचकर उन पुलिसवालों को मुक्त कराया. अपराधी को पकड़ने का आश्वासन दिया और सब इंस्पेक्टर तोजा फेल हर को क्लोज किया. घटना के विषय में पता चला है कि गांव का दामाद सरिफुल शेख कल रात अपने ससुराल आया हुआ था. वह कल रात से ही हथियार दिखा कर गांव में लोगों को डरा-धमका रहा था. रविवार सुबह गांव वाले उसे पकड़ने में सफल हो गये. थाना को सूचना दी गयी. पुलिस तो आयी पर उसे छोड़ दिया. इस पर गांववाले बिफर गये और थाना से गये चारों पुलिस वालों को घेर लिया. इस संबंध में पुलिस कुछ भी नहीं बता रही है. उनका कहना है कि खबर एसपी से लें.