पटरी पर गिरा पेड़,मेट्रो सेवा प्रभावित
कोलकाता. रविवार को एक बार फिर मेट्रो के परिचालन में अवरोध उत्पन्न हो गया, लेकिन इस बार किसी तकनीकी खराबी से नहीं बल्कि प्राकृतिक कारणों से मेट्रो आठ मिनट देरी से रवाना हुई. घटना दमदम-बेलगछीया मेट्रो स्टेशन के बीच डाउन लाइन पर हुई. घटना शाम चार बजे के आस-पास हुई जब वर्षा के साथ जोर […]
कोलकाता. रविवार को एक बार फिर मेट्रो के परिचालन में अवरोध उत्पन्न हो गया, लेकिन इस बार किसी तकनीकी खराबी से नहीं बल्कि प्राकृतिक कारणों से मेट्रो आठ मिनट देरी से रवाना हुई. घटना दमदम-बेलगछीया मेट्रो स्टेशन के बीच डाउन लाइन पर हुई. घटना शाम चार बजे के आस-पास हुई जब वर्षा के साथ जोर की हवा चल रही थी. जोरदार हवा में पेड़ का पूरा हिस्सा टूट कर पटरी के ऊपर गिर पड़ा. पेड़ गिरने की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर मेट्रो का राहत दल पहुंचा और पेड़ को पटरी से हटाया. पूरी कार्यवाही में आठ मिनट का समय लग गया. इस दौरान इस मार्ग की कई मेट्रो ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर रुकी रहीं. दमदम से कविसुभाष की तरफ जाने वाली एसी रैक शाम 4.08 बजे अपने गंतव्य के लिए रवाना हो पायी. गौरतलब है कि दमदम से बेलगछिया स्टेशन तक का कुछ हिस्सा सुरंग से ऊपर जमीन पर है. इस मार्ग में मेट्रो की पटरियों के आस-पास पेड़ लगे हुए हैं.