बेटा व बहू की पिटाई से अस्पताल पहुंची मां
कोलकाता. संपत्ति के लालच में घर के अंदर बेटा व बहू की पिटाई से घायल होकर एक मां को अस्पताल में भरती किया गया है. जहां उसकी हालत काफी गंभीर बनी है. घटना उत्तर कोलकाता के बड़तल्ला इलाके के राधानाथ बोस लेन में घटी. गंभीर हालत में अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. अस्पताल […]
कोलकाता. संपत्ति के लालच में घर के अंदर बेटा व बहू की पिटाई से घायल होकर एक मां को अस्पताल में भरती किया गया है. जहां उसकी हालत काफी गंभीर बनी है. घटना उत्तर कोलकाता के बड़तल्ला इलाके के राधानाथ बोस लेन में घटी. गंभीर हालत में अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. अस्पताल से इसकी जानकारी मिलने पर बड़तल्ला थाने की पुलिस ने स्वत: शिकायत दर्ज किया है. प्राथमिक जांच में इलाके के लोगों ने बताया कि इस घर में संजीव साहा अपनी पत्नी झुमकी व मां मीता साहा के साथ रहते है. कुछ दिन से इनके परिवार में संपत्ति अपने नाम करने को लेकर विवाद चल रहा था. एक दिन दोनों में विवाद इतनी बढ़ी कि दोनों ने मिल कर मां मीता साहा के साथ काफी मारपीट की. दोनों के मार से घायल उसे बड़ाबाजार के एक गैर सरकारी अस्पताल में भरती किया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. पुलिस मीता के होश में आने का इंतजार कर रही है. इस घटना के कारण इलाके के लोगों में काफी रोष व्याप्त है.