आंधी-बारिश ने बरपाया कहर

कोलकाता/हावड़ा/ सिलीगुड़ी. शनिवार शाम से लेकर रविवार रात तक राज्य के विभिन्न जगहों पर आंधी-बारिश ने भारी तबाही मचायी है. गंगा नदी में नौका पर आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गयी और अन्य चार जख्मी हो गये. घटना शाम लगभग चार बजे की है. नौका यात्रियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2015 6:58 AM

कोलकाता/हावड़ा/ सिलीगुड़ी. शनिवार शाम से लेकर रविवार रात तक राज्य के विभिन्न जगहों पर आंधी-बारिश ने भारी तबाही मचायी है. गंगा नदी में नौका पर आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गयी और अन्य चार जख्मी हो गये. घटना शाम लगभग चार बजे की है. नौका यात्रियों को लेकर दक्षिणोश्वर से बेलूड़ मठ आ रही थी.

बीच गंगा में निवेदिता सेतु के पास नौका पर वज्रपात हो गया. नाविक ने किसी तरह नौका को बेलूड़ मठ घाट पहुंचाया. सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया. तीन यात्रियों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतकों में विकास कायपुत्र(27), पंचु कायपुत्र (45) व सीमा कायपुत्र(32) शामिल हैं. घायल जयंत नस्कर, मिठू कायपुत्र, राजू कायपुत्र व मेघा कायपुत्र को बेलूड़ श्रमजीवी अस्पताल व जायसवाल अस्पताल में दाखिल कराया गया है. एक घायल को कोलकाता रेफर किया गया है.

सभी बारासात के दत्तपुकुर के रहने वाले हैं. बाद में मंत्री अरूप राय व राजीव बनर्जी मौके पर पहुंचे व घायलों से मुलाकात की. राजीव बनर्जी ने कहा कि घायलों के इलाज का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी. उधर, आंधी-तूफान ने उत्तर बंगाल में भी कहर बरपाया है. कालिम्पोंग एक और सिलीगुड़ी में एक शख्स की मौत हुई है.

Next Article

Exit mobile version