दीवार के मलबे से दब कर वृद्धा की मौत
कोलकाता. मिट्टी की दीवार के नीचे दब कर रविवार शाम एक वृद्धा की मौत हो गयी. यह घटना मिनाखा थाना के धतुरदह अंचल के दक्षिण बारगा गांव की घटना है. उसका नाम बसंती सरदार 68 बताया गया है. पुलिस ने बताया कि वह रविवार शाम अपने मिट्टी के मकान में अकेली थी, उसका बेटा और […]
कोलकाता. मिट्टी की दीवार के नीचे दब कर रविवार शाम एक वृद्धा की मौत हो गयी. यह घटना मिनाखा थाना के धतुरदह अंचल के दक्षिण बारगा गांव की घटना है. उसका नाम बसंती सरदार 68 बताया गया है. पुलिस ने बताया कि वह रविवार शाम अपने मिट्टी के मकान में अकेली थी, उसका बेटा और बहू बाहर गये थे. तभी आंधी तूफान आरंभ हो गया. तूफान के वजह से कच्चे मकान की दीवार अचानक ढह गयी. वृद्धा मलबे नीचे दब गयी. आसपास के लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला. गंभीर अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.