संदेशखाली से बैंक डकैत गिरफ्तार
कोलकाता. संदेशखाली थाना की पुलिस ने रविवार रात नलकोड़ा गांव से एक बैंक डकैत को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उसके पास से गोली से भरा एक रिवाल्वर बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधी का नाम आलम शेख बताया गया है. वह संदेशखाली के आगरआटी अंचल का रहनेवाला है. उसके विरुद्ध डकैती, छिनताई और अन्य आपराधिक मामले […]
कोलकाता. संदेशखाली थाना की पुलिस ने रविवार रात नलकोड़ा गांव से एक बैंक डकैत को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उसके पास से गोली से भरा एक रिवाल्वर बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधी का नाम आलम शेख बताया गया है. वह संदेशखाली के आगरआटी अंचल का रहनेवाला है. उसके विरुद्ध डकैती, छिनताई और अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसके पहले बांकुड़ा और पुरुलिया जिले में वह डकैती करने के दौरान अपने सहयोगियों के साथ गिरफ्तार किया जा चुका है. उसके विरुद्ध 2014 में एक बैंक डकैती का मामला दर्ज है. पुलिस ने सूचना के आधार पर उसे रविवार रात एक मत्स्य पालन केंद्र से गिरफ्तार किया.