ममता की पेंटिंग्स किसने खरीदी: विमान

कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस की आमदनी व खर्च का हिसाब जानने के लिए सीबीआइ द्वारा पार्टी को नोटिस भेजे जाने के बाद से राज्य की राजनीति एक बार फिर गरमा गयी है. सीबीआइ के इस कदम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए वाम मोरचा के चेयरमैन विमान बसु ने कहा कि तृणमूल सुप्रीमो अब ईमानदारी की प्रतीक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2015 7:04 PM

कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस की आमदनी व खर्च का हिसाब जानने के लिए सीबीआइ द्वारा पार्टी को नोटिस भेजे जाने के बाद से राज्य की राजनीति एक बार फिर गरमा गयी है. सीबीआइ के इस कदम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए वाम मोरचा के चेयरमैन विमान बसु ने कहा कि तृणमूल सुप्रीमो अब ईमानदारी की प्रतीक नहीं रह गयी हैं, यही कारण है कि नगरपालिका चुनाव में लगे उनके पोस्टरों व होर्डिंग में कहीं भी उनके नाम के साथ ईमानदारी की प्रतीक लिखा नजर नहीं आता है. वाम मोरचा चेयरमैन ने कहा कि ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस को सभी बातों का हिसाब देना होगा. 2011 में विधानसभा चुनाव के समय तृणमूल के उम्मीदवारों को जो 15-15 लाख रुपये दिया गया था, उसका भी हिसाब देना होगा. यह भी बताना होगा कि ये रुपया कहां से आये थे. श्री बसु ने कहा कि मैंने माइकल एंजोलो, एमएफ हुसैन जैसे महान पेंटर का नाम सुना है, पर मुझे नहीं लगता कि हुसैन साहब की भी कोई पेंटिंग 1.86 करोड़ रुपये में बिकी होगी. यह पता है कि लंदन में उनकी एक पेंटिंग एक करोड़ रुपये में बिकी थी. श्री बसु ने कहा कि इस बात का हिसाब देना होगा कि ममता बनर्जी की पेंटिंग किसने और कितने में खरीदी. यह भी बताना होगा कि पेंटिग्स की बिक्री से आया पैसा कहां गया और क्या ममता बनर्जी ने पेंटिंग की बिक्री से हुई कमाई के लिए इन्कम टैक्स जमा किया है.

Next Article

Exit mobile version