आइजीबी का पुस्तक विमोचन समारोह
फोटो भी है.कोलकाता. आईबीजी की ओर से महानगर के यादवपुर स्थित सूर्य सेन मंच में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लेखक रुद्र प्रताप गुप्ता की पुस्तक इमेनेशन ऑफ लीडर्स मैगनीफीशेंस का विमोचन किया गया. इस अवसर पर टॉलीवुड की फैशन डिजाइनर लोपामुद्रा साहा, प्रोमित मुखर्जर्ी, बांग्ला फिल्म संगीतकार जय सरकार, चित्रकार अतनु पाल एवं ताकवांडों में हाल […]
फोटो भी है.कोलकाता. आईबीजी की ओर से महानगर के यादवपुर स्थित सूर्य सेन मंच में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लेखक रुद्र प्रताप गुप्ता की पुस्तक इमेनेशन ऑफ लीडर्स मैगनीफीशेंस का विमोचन किया गया. इस अवसर पर टॉलीवुड की फैशन डिजाइनर लोपामुद्रा साहा, प्रोमित मुखर्जर्ी, बांग्ला फिल्म संगीतकार जय सरकार, चित्रकार अतनु पाल एवं ताकवांडों में हाल ऑफ फेम से सम्मानित प्रदीप्त कुमार राय उपस्थित थे. इसके साथ ही संस्था की ओर से इन हस्तियों ने दुर्गा पूजा में विशिष्ट स्थान प्राप्त करने वाले महानगर की विभिन्न पूजा समितियों को भी सम्मानित किया गया . इस अवसर पर सर्वश्रेष्ठ प्रतिमा के लिए नाकतला उदयन, आदि लेक पल्ली एवं बांगुर प्रतिरोध वाहिनी, बेस्ट थीम के लिए संतोषपुर साउथ पल्ली, बीएच ब्लॉक सॉल्टलेक तथा बेहाला बड़ो शिवतला, बेस्ट पंडाल के लिए संतोषपुर लेक पल्ली, संघश्री काली घाट एवं दमदम पार्क पूजा समिति को पुरस्कृत किया गया. इस समारोह का सफल संचालन कुणाल राय चौधरी ने किया.