हावड़ा अजमेर उर्स स्पेशल ट्रेन
कोलकाता. अजमेर में उर्स मेले के लिए यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर पूर्व रेलवे की ओर से हावड़ा और अजमेर के बीच एक जोड़ी उर्स स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. यह ट्रेन 22 अप्रैल को चलेगी और अजमेर से 25 अप्रैल को रवाना होगी. 03137 अप हावड़ा अजमेर उर्स स्पेशल ट्रेन हावड़ा स्टेशन से 22 अप्रैल […]
कोलकाता. अजमेर में उर्स मेले के लिए यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर पूर्व रेलवे की ओर से हावड़ा और अजमेर के बीच एक जोड़ी उर्स स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. यह ट्रेन 22 अप्रैल को चलेगी और अजमेर से 25 अप्रैल को रवाना होगी. 03137 अप हावड़ा अजमेर उर्स स्पेशल ट्रेन हावड़ा स्टेशन से 22 अप्रैल को सुबह 11.50 बजे रवाना होगी और अजमेर 24 अप्रैल को सुबह 4.30 बजे पहुंचेगी. वापसी में 03138 डाउन अजमेर हावड़ा उर्स स्पेशल ट्रेन अजमेर स्टेशन से 25 अप्रैल को रात 10 बजे रवाना होगी और हावड़ा स्टेशन 27 अप्रैल को रात 7.15 बजे पहुंचेगी.