बजरंगबली के जयकारों से गूंजा श्री श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम

-हजारों भक्तों ने चढ़ाई ध्वजा, हुआ सामूहिक सुंदरकांड पाठफोटो है हावड़ा. श्री श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम में श्री हनुमान जयंती महोत्सव का आयोजन धूमधाम से संपन्न हो गया. इस अवसर पर पूरे मंदिर प्रांगण को जय सियाराम- जय सियाराम अंकित श्री हनुमान प्रभु की मनोहारी झांकियों से सजाया गया जबकि मंदिर में अवस्थित श्री हनुमान दरबार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2015 10:04 PM

-हजारों भक्तों ने चढ़ाई ध्वजा, हुआ सामूहिक सुंदरकांड पाठफोटो है हावड़ा. श्री श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम में श्री हनुमान जयंती महोत्सव का आयोजन धूमधाम से संपन्न हो गया. इस अवसर पर पूरे मंदिर प्रांगण को जय सियाराम- जय सियाराम अंकित श्री हनुमान प्रभु की मनोहारी झांकियों से सजाया गया जबकि मंदिर में अवस्थित श्री हनुमान दरबार की साज-सज्जा तो भक्तों के अन्यतम आकर्षण का केंद्र रही. सुबह से ही मंदिर में पूजा-अर्चना के लिये श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. इस उपलक्ष्य में मंदिर में नंदकिशोर पेड़ीवाल और ममता चांडक की अगुवाई में आयोजित सामूहिक सुंदरकांड पाठ में सैकड़ों भक्तों ने हिस्सा लिया. मंदिर के प्रबंध न्यासी बिनोद टिबड़ेवाल ने बताया कि महोत्सव की शुरुआत सुबह 7 बजे घासबागान मैदान (गोलाबाड़ी के निकट) से विराट ध्वजा पदयात्रा के साथ हुई. यह पदयात्रा सलकिया स्कूल रोड, सत्यनारायण टेंपल रोड, जे.एन.मुखर्जी रोड होते हुए मंदिर प्रांगण पहुंची जहां भक्तों ने मंदिर में विराजमान संकटमोचन हनुमानजी को ध्वजाएं अर्पित कीं. इसके बाद मंदिर में ध्वजा पदयात्रा के बाद भक्तों ने भंडारा प्रसाद ग्रहण किया जबकि पाठ समापन के पश्चात भक्तों में प्रसाद वितरित किया गया. महोत्सव को सफल बनाने में सुरेन्द्र अग्रवाल, किशन कासुका, वरुण अग्रवाल सहित सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का सराहनीय योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version