चापदानी मामले में 16 गिरफ्तार

हुगली. रविवार दोपहर चापदानी फांड़ी में तोड़फोड़ करने के आरोप में पुलिस ने कुल 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी को अदालत में पेश किया गया. न्यायाधीश ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस घटना में पुलिस कुल 44 आरोपियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी है. इन 44 आरोपियों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2015 11:04 PM

हुगली. रविवार दोपहर चापदानी फांड़ी में तोड़फोड़ करने के आरोप में पुलिस ने कुल 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी को अदालत में पेश किया गया. न्यायाधीश ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस घटना में पुलिस कुल 44 आरोपियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी है. इन 44 आरोपियों में से तृणमूल उम्मीदवार विक्रम गुप्ता भी शामिल हैं. मालूम रहे कि रविवार दोपहर एक बाइक छुड़ाने फांड़ी पहुंचे विक्रम गुप्ता व फांड़ी प्रभारी के बीच कहासुनी व मारपीट की घटना घटी थी. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने फांड़ी में तोड़फोड़ करते हुए जम कर तांडव मचाया था. हालांकि विक्रम गुप्ता का कहना है कि एक पार्षद के साथ पुलिस इस कदर व्यवहार कर सकती है, तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि आम आदमी के साथ पुलिस किस तरह बरताव करती होगी.

Next Article

Exit mobile version