बेलियाघाटा : पेपर गोदाम में आग
कोलकाता: बेलियाघाटा इलाके के गगन सरकार स्ट्रीट में स्थित चावल पट्टी में एक पेपर के गोदाम में सोमवार सुबह अचानक आग लग जाने से अफरातफरी मच गयी. तत्काल दमकल विभाग को इसकी खबर देने पर छह इंजनों के साथ दमकलकर्मी वहां पहुंचे और आग बुझाने में जुट गये. इधर खबर पाकर बेलियाघाटा थाने की पुलिस […]
कोलकाता: बेलियाघाटा इलाके के गगन सरकार स्ट्रीट में स्थित चावल पट्टी में एक पेपर के गोदाम में सोमवार सुबह अचानक आग लग जाने से अफरातफरी मच गयी. तत्काल दमकल विभाग को इसकी खबर देने पर छह इंजनों के साथ दमकलकर्मी वहां पहुंचे और आग बुझाने में जुट गये.
इधर खबर पाकर बेलियाघाटा थाने की पुलिस भी वहां पहुंची. पुलिस को लोगों ने बताया कि सुबह 10.30 बजे के करीब कारखाने के अंदर से काफी तेज धुआं निकलते देखा गया. आसपास में मौजूद पानी फेंक कर आग को फैलने से रोकने की कोशिश शुरू हो गयी. इधर खबर पाकर दमकल विभाग के कर्मी भी आग बुझाने में जुट गये.
पेपर की गोदाम होने के कारण वहां से निकलने वाले काला धुएं से आसपास के लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कत होने लगी. इसके कारण काफी लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया. दमकल विभाग के काफी प्रयास से दो घंटे में आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया. इस आग में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. आग लगने से गोदाम के अंदर मौजूद काफी सामान क्षतिग्रस्त हुआ है. दमकल विभाग के कर्मी प्राथमिक जांच के आधार पर आग लगने का कारण शॉट सर्किट बता रहे हैं.