सारधा टूर एंड ट्रैवल्स मामले में पेशी
कोलकाता: सारधा टूर एंड ट्रैवल्स मामले के आरोपी सुदीप्त सेन, कुणाल घोष और देबजानी मुखर्जी को सोमवार को बैंकशॉल कोर्ट में पेश किया गया. अदालत में पेशी के दौरान कुणाल घोष से रोजवैली के निदेशक गौतम कुंडू के संबंध में पूछा गया. इसमें उसने राज्य के कई नेता व मंत्रियों के उपर करारा प्रहार किया. […]
कोलकाता: सारधा टूर एंड ट्रैवल्स मामले के आरोपी सुदीप्त सेन, कुणाल घोष और देबजानी मुखर्जी को सोमवार को बैंकशॉल कोर्ट में पेश किया गया. अदालत में पेशी के दौरान कुणाल घोष से रोजवैली के निदेशक गौतम कुंडू के संबंध में पूछा गया. इसमें उसने राज्य के कई नेता व मंत्रियों के उपर करारा प्रहार किया.
अदालत परिसर में कुणाल घोष ने कहा कि गौतम कुंडू से मेरी ज्यादा पहचान नहीं है. काम के सिलसिले में एक या दो बार मिला हूं. गौतम कुंडू के बारे में तृणमूल सांसद तापस पाल, मंत्री मदन मित्र, पूर्व सांसद सृंजय बोस के अलावा राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से पूछें, वे लोग गौतम कुंडू के बारे में जवाब देंगे. गौतम कुंडू से ये सब नेता व मंत्री इसके पहले कई बार मिल चुके हैं.
इधर अदालत में इन आरोपियों के साथ मनोज नागेल नामक अन्य आरोपी को भी अदालत में लाया गया था. अदालत से इस मामले में उसे जमानत पहले ही मिल गयी थी, लिहाजा फिर उसे यहां क्यों लाया गया. इसका जवाब देने के लिए 20 अप्रैल को दमदम जेल के अधीक्षक को उन्होंने अदालत में आकर इसका जवाब देने का निर्देश दिया है. इसके साथ अदालत में तैनात पुलिस कर्मियों से तत्काल मनोज नागेल को दमदम जेल के लिए रवाना कर दिया गया. मनोज नागेल मौजूदा समय में राज्य पुलिस के एक अन्य मामले में जेल हिरासत में है.