वाम मोरचा चेयरमैन ने कहा कि ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस को सभी बातों का हिसाब देना होगा. 2011 में विधानसभा चुनाव के समय तृणमूल के उम्मीदवारों को जो 15-15 लाख रुपये दिया गया था, उसका भी हिसाब देना होगा. यह भी बताना होगा कि ये रुपया कहां से आये थे. श्री बसु ने कहा कि मैंने माइकल एंजोलो, एमएफ हुसैन जैसे महान पेंटर का नाम सुना है, पर मुङो नहीं लगता कि हुसैन साहब की भी कोई पेंटिंग 1.86 करोड़ रुपये में बिकी होगी.
यह पता है कि लंदन में उनकी एक पेंटिंग एक करोड़ रुपये में बिकी थी. श्री बसु ने कहा कि इस बात का हिसाब देना होगा कि ममता बनर्जी की पेंटिंग किसने और कितने में खरीदी. यह भी बताना होगा कि पेंटिग्स की बिक्री से आया पैसा कहां गया और क्या ममता बनर्जी ने पेंटिंग की बिक्री से हुई कमाई के लिए इन्कम टैक्स जमा किया है.