रोजवैली को बचा रही है त्रिपुरा सरकार : बर्मन
कोलकाता: त्रिपुरा के विपक्ष के नेता सुदीप रॉय बर्मन ने आरोप लगाया है कि माणिक सरकार के नेतृत्व वाली राज्य सरकार चिटफंड कंपनी रोज वैली को बचाने का प्रयास कर रही है. रोज वैली के मालिक गौतम कुंडू प्रवर्तन निदेशालय की जांच के सिलसिले में न्यायिक हिरासत में हैं. महानगर में एक संवाददाता सम्मेलन को […]
महानगर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री बर्मन ने आरोप लगाया कि माणिक सरकार के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने 2013 में सीबीआइ को रोज वैली समूह की जांच के लिए पत्र लिखते समय घोटाले की राशि का उल्लेख नहीं किया और यह केवल इसलिए किया गया कि इसकी जांच न हो.
कांग्रेस नेता ने दावा किया कि राज्य सरकार ने त्रिपुरा में संचालित अनेक चिटफंड कंपनियों की गतिविधियों पर विपक्ष के प्रबल विरोध जताने के बाद सीबीआइ को पत्र लिखा था. श्री बर्मन ने दावा किया कि सारदा चिटफंड घोटाला सामने आने के बाद ही यह सब किया गया और असम सरकार ने स्वत: संज्ञान लेते हुए घोटाले में सीबीआइ जांच की मांग की. श्री बर्मन ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने रोज वैली समेत ऐसी कुछ कंपनियों के दफ्तरों पर छापे मारे थे लेकिन कार्रवाई नहीं के बराबर हुई. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एवं उनके कैबिनेट के कई मंत्रियों ने चिटफंड कंपनियों के कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर भाग लिया और उनकी सराहना की, जिससे प्रभावित हो कर राज्य के लाखों लोगों ने चिटफंड कंपनियों में अपनी जिंदगी भर की कमाई जमा कर सब कुछ गंवा डाला.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री माणिक सरकार ने जनवरी महीने में यह दावा किया था कि वह रोज वैली कंपनी के बारे में अच्छी तरह जानते हैं, पर अब उनका कहना है कि उन्हें रोज वैली के बारे में कुछ भी पता नहीं था. श्री बर्मन ने कहा कि माणिक सरकार एवं उनके मंत्रियों के चिटफंड कंपनियों के साथ रिश्ते का खुलासा सीबीआइ जांच से ही संभव है. हमारा मकसद राजनीति नहीं, बल्कि हम त्रिपुरा की जनता को इंसाफ दिलाना चाहते हैं.