कमरहट्टी के पूर्व विधायक पर हमले की निंदा
कोलकाता. कमरहट्टी के विधायक मानस मुखोपाध्याय पर हमले की मंगलवार को सीपीआइएमएल लिबरेशन ने निंदा की. माकपा माले ने अन्य नेताओं पर भी हमले की निंदा की. माकपा माले ने माकपा के 10 घंटे व्यापी बंद का समर्थन किया है. माकपा माले के उत्तर 24 परगना जिला सचिव सुब्रत सेनगुप्ता ने आरोप लगाया कि सभी […]
कोलकाता. कमरहट्टी के विधायक मानस मुखोपाध्याय पर हमले की मंगलवार को सीपीआइएमएल लिबरेशन ने निंदा की. माकपा माले ने अन्य नेताओं पर भी हमले की निंदा की. माकपा माले ने माकपा के 10 घंटे व्यापी बंद का समर्थन किया है. माकपा माले के उत्तर 24 परगना जिला सचिव सुब्रत सेनगुप्ता ने आरोप लगाया कि सभी विरोधी दलों के उम्मीदवारों को तृणमूल की ओर से धमकी दी जा रही है. चुनाव आयोग से सभी प्रत्याशियों को शांतिपूर्ण प्रचार करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने की मांग की गयी.