विवाहिता को जला कर मारने के आरोप में पांच गिरफ्तार
कोलकाता. बसीरहाट के एक विवाहिता को जला कर मारने के आरोप में पुलिस ने उसके पति सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. यह घटना सोमवार दोपहर बसीरहाट थाना के धलतीथा गांव में हुई. गंभीर रूप से घायल विवाहिता को बसीरहाट अस्पताल में भरती कराया गया जहां से उसे आरजीकर अस्पताल में स्थानांतरित किया गया. […]
कोलकाता. बसीरहाट के एक विवाहिता को जला कर मारने के आरोप में पुलिस ने उसके पति सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. यह घटना सोमवार दोपहर बसीरहाट थाना के धलतीथा गांव में हुई. गंभीर रूप से घायल विवाहिता को बसीरहाट अस्पताल में भरती कराया गया जहां से उसे आरजीकर अस्पताल में स्थानांतरित किया गया. विवाहिता का नाम फरीदा बीबी बताया गया है. वह धलतीथा गांव की रहनेवाली है. आरोप है कि युनूस प्राय: अपने पत्नी को मारता-पीटता रहता था. परिवार में सास, ननद और अन्य उस पर मानसिक अत्याचार करते थे. आरोप है कि सोमवार दोपहर उसे मारा-पीटा गया. इसके बाद उसे जला कर मारने का प्रयास किया गया.