कार्निवल सिनेमा ने अब दक्षिण बंगाल में किया प्रवेश
कोलकाता. मल्टीप्लेक्स सिनेमा के क्षेत्र में जाना पहचाना नाम कार्निवल सिनेमा ने अब दक्षिण बंगाल में भी प्रवेश कर लिया है. कार्निवल सिनेमा ने दुर्गापुर सिटी सेंटर में तीन स्क्रीन खोला है. कार्निवल सिनेमा के इस तीन स्क्रीन वाले मल्टीप्लेक्स में लगभग 999 लोगों के बैठने की जगह है. प्रत्येक ऑडिटोरियम में 333 सीटें हैं. […]
कोलकाता. मल्टीप्लेक्स सिनेमा के क्षेत्र में जाना पहचाना नाम कार्निवल सिनेमा ने अब दक्षिण बंगाल में भी प्रवेश कर लिया है. कार्निवल सिनेमा ने दुर्गापुर सिटी सेंटर में तीन स्क्रीन खोला है. कार्निवल सिनेमा के इस तीन स्क्रीन वाले मल्टीप्लेक्स में लगभग 999 लोगों के बैठने की जगह है. प्रत्येक ऑडिटोरियम में 333 सीटें हैं. संस्था का लक्ष्य इस स्थान को दुर्गापुर का सबसे बेहतरीन पारिवारिक मनोरंजक स्थल का रूप देना है. कार्निवल सिनेमा के एक अधिकारी ने कहा कि भारत के लोग सिनेमा पसंद करते हैं. हमारे मनोरंजन का यह सबसे महत्वपूर्ण साधन है. हम अपने ग्राहकों तक अत्यधुनिक इंटरटेनमेंट टेक्नोलॉजी को पहुंचाना चाहते हैं.