वारंगल में पांच ‘आतंकी’ ढेर

वारंगल (हैदराबाद). स्थानीय आतंकवादी समूह तहरीक घालबा ए इसलाम (टीजीआइ) के संस्थापक विकारुद्दीन अहमद उर्फ वकार समेत पांच कथित आतंकवादियों को मंगलवार को पुलिस ने तेलंगाना के वारंगल जिले में पुलिस वैन से भागने का प्रयास करने के दौरान मार गिराया.वारंगल के पुलिस महानिरीक्षक वी नवीन चांद ने बताया कि घटना पूर्वाह्न साढ़े दस बजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2015 8:04 PM

वारंगल (हैदराबाद). स्थानीय आतंकवादी समूह तहरीक घालबा ए इसलाम (टीजीआइ) के संस्थापक विकारुद्दीन अहमद उर्फ वकार समेत पांच कथित आतंकवादियों को मंगलवार को पुलिस ने तेलंगाना के वारंगल जिले में पुलिस वैन से भागने का प्रयास करने के दौरान मार गिराया.वारंगल के पुलिस महानिरीक्षक वी नवीन चांद ने बताया कि घटना पूर्वाह्न साढ़े दस बजे की है. विकारुद्दीन और उसके साथियों को वारंगल केंद्रीय कारागार से हैदराबाद में अदालत में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था. इसी दौरान उन्होंने साथ चल रहे पुलिसकर्मियों से हथियार छीन लिये और उन पर हमले की कोशिश की.घटनास्थल का दौरा करने वाले आईजी ने कहा, ‘ पांचों चरमपंथी गतिविधियों एवं कई आपराधिक मामलों में शामिल थे. उन्हें हैदराबाद में एक अदालत में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था. उन्होंने लघु शंका का बहाना बनाकर पुलिस से वैन रुकवाने को कहा.’ उन्होंने बताया, ‘ विकारुद्दीन ने पुलिसकर्मियों को सकते में डालते हुए एक पुलिसकर्मी से उसका हथियार छीन लिया. उसके साथी भी उसके साथ शामिल हो गये और उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को अपने काबू में कर लिया. हालात ऐसे बन गये कि पुलिस को उन पर गोली चलानी ही पड़ी’. चांद ने बताया कि आतंकवादियों के साथ 17 पुलिसकर्मी थे जो न्यायिक हिरासत में बंद इन कैदियों को हैदराबाद अदालत में ले जा रहे थे. एक सब इंस्पेक्टर भी इस मुठभेड़ में घायल हो गया.वारंगल रेंज के डीआइजी बी मल्लारेड्डी ने बताया कि विकारुद्दीन के अलावा मुठभेड़ में मारे गये अन्य लोगों की शिनाख्त मोहम्मद हनीफ, सैयद अमजद अली, इजहार खान और मोहम्मद जाकिर के रूप में की गयी है.

Next Article

Exit mobile version