सीएम से मिलने नबान्न पहुंचे ऋतिक

कोलकाता फिल्म उत्सव में आने का किया वादाकोलकाता. बॉलीवुड के अभिनेता ऋतिक रोशन मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने नबान्न भवन पहुंचे. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऋतिक से कोलकाता फिल्म उत्सव के उदघाटन समारोह में आने का न्यौता दिया और ऋतिक ने वादा किया कि वह कोलकाता फिल्मोत्सव के उदघाटन समारोह में जरूर आयेंगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2015 9:04 PM

कोलकाता फिल्म उत्सव में आने का किया वादाकोलकाता. बॉलीवुड के अभिनेता ऋतिक रोशन मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने नबान्न भवन पहुंचे. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऋतिक से कोलकाता फिल्म उत्सव के उदघाटन समारोह में आने का न्यौता दिया और ऋतिक ने वादा किया कि वह कोलकाता फिल्मोत्सव के उदघाटन समारोह में जरूर आयेंगे. मुख्यमंत्री से मिलने के बाद ऋतिक रोशन ने कहा कि उन्होंने जब भी सीएम का मुस्कुराता हुआ चेहरा देखा, उन्हें ऐसा लगता है कि वह प्यार की मूरत हैं. उन्होंने कहा कि कोलकाता महानगर उनके दिल में बसा हुआ है और वह इससे बहुत प्यार करते हैं. वह यहां आयोजित होनेवाले उदघाटन समारोह में जरूर आयेंगे और राज्य के लिए जो भी मदद बन पायेगा, वह करेंगे. कोलकाता फिल्मोत्सव के साथ ही मुख्यमंत्री ने ऋतिक रोशन को कोलकाता पुलिस द्वारा आयोजित किये जानेवाले कार्यक्रम में आने का न्योता दिया और राज्य में फिल्म की शूटिंग करने का आवेदन किया. मुख्यमंत्री को ‘दीदी’ संबोधित करते हुए ऋतिक ने कहा कि वह अपनी अगली फिल्म की पहली शूटिंग कोलकाता से ही शुरू करने की कोशिश करेंगे. ऋतिक ने कहा कि बंगाल से उसके परिवार का भी गहरा संबंध रहा है, क्योंकि उनकी दादी ईरा बंगाल की ही रहनेवाली थीं और उन्होंने पंजाबी दादाजी रोशन से शादी की थी. उनकी दादी की यादें इस शहर से जुड़ी हुई हैं, इसलिए कोलकाता उनके लिए खास है.

Next Article

Exit mobile version