कोलकाता एयरपोर्ट से 46 लाख का सोना जब्त
कोलकाता. कोलकाता एयरपोर्ट से कस्टम के अधिकारियों ने दो अलग-अलग घटनाओं में दो यात्रियों के पास से 1.677 किलोग्राम सोना जब्त किया है. जब्त सोने की कीमत 45 लाख 70 हजार रुपये बतायी गयी है. एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, सोमवार रात कतर एयरवेज के विमान से परवेज नामक विमान यात्री दोहा से कोलकाता आया था. […]
कोलकाता. कोलकाता एयरपोर्ट से कस्टम के अधिकारियों ने दो अलग-अलग घटनाओं में दो यात्रियों के पास से 1.677 किलोग्राम सोना जब्त किया है. जब्त सोने की कीमत 45 लाख 70 हजार रुपये बतायी गयी है. एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, सोमवार रात कतर एयरवेज के विमान से परवेज नामक विमान यात्री दोहा से कोलकाता आया था. उसने हेयर स्टाइलिंग क्रीम सेट के अंदर सोना छिपा कर रखा था. जांच के दौरान उक्त सेट से 987 ग्राम सोना पकड़ा गया. जब्त किये गये सोने की कीमत 27 लाख रुपये बतायी गयी है. कस्टम अधिकारियों ने परवेज को गिरफ्तार कर लिया. वह केरला के उदायपी का रहनेवाला है. एक अन्य घटना में चिरंजीत भारद्वाज नामक एक यात्री मंगलवार दोपहर थाई एयरवेज के विमान से बैंकाक से कोलकाता आया था. उसने ट्रांसफॉर्मर के एडप्टर में 690 ग्राम गोल्ड स्ट्रीप्स छिपा कर रखा था. तलाशी के बाद कस्टम के अधिकारियों ने उसे जब्त किया. जब्त किये गये सोने की कीमत 18 लाख 70 हजार रुपये बतायी गयी है. चिरंजीत हरियाणा के करनाल का रहनेवाला है. हालांकि 20 लाख से कम का सोना होने के वजह से उसे छोड़ दिया गया.