कानून व व्यवस्था को लेकर जल्द बैठक की संभावना
कोलकाता. निकाय चुनाव के पहले कानून व व्यवस्था के मुद्दे को लेकर जल्द राज्य चुनाव आयोग और पुलिस अधिकारियों के बीच बैठक हो सकती है. सूत्रों के मुताबिक यह बैठक एक सप्ताह के अंदर हो सकती है. इधर, निकाय चुनाव में केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती को लेकर संशय बना हुआ है. हालांकि राज्य सरकार […]
कोलकाता. निकाय चुनाव के पहले कानून व व्यवस्था के मुद्दे को लेकर जल्द राज्य चुनाव आयोग और पुलिस अधिकारियों के बीच बैठक हो सकती है. सूत्रों के मुताबिक यह बैठक एक सप्ताह के अंदर हो सकती है. इधर, निकाय चुनाव में केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती को लेकर संशय बना हुआ है. हालांकि राज्य सरकार ने साफ कर दिया है कि निकाय चुनाव के दौरान केंद्रीय सुरक्षा बल की तैनाती पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है. हालांकि अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि केंद्रीय सुरक्षा बल की कितनी कंपनियों की तैनाती हो पायेगी. जानकारी के मुताबिक विगत 19 मार्च को राज्य चुनाव आयोग ने राज्य सरकार से निकाय चुनाव के तहत केंद्रीय सुरक्षा बलों की करीब 50 कंपनियों का आवेदन किया था.