आयोग को देना होगा जवाब
कोलकाता. चुनाव प्रचार के दौरान लाउडस्पीकर के प्रयोग को लेकर एक अप्रैल को राज्य चुनाव आयोग ने एक नोटिस जारी किया था. नोटिस के अनुसार कुछ शर्तों व नियमों का पालन करते हुए राजनीतिक दलों के चुनाव प्रचार के दौरान लाउडस्पीकर के इस्तेमाल की बात कही गयी थी. इस नोटिस को लेकर पर्यावरणविद सुभाष दत्ता […]
कोलकाता. चुनाव प्रचार के दौरान लाउडस्पीकर के प्रयोग को लेकर एक अप्रैल को राज्य चुनाव आयोग ने एक नोटिस जारी किया था. नोटिस के अनुसार कुछ शर्तों व नियमों का पालन करते हुए राजनीतिक दलों के चुनाव प्रचार के दौरान लाउडस्पीकर के इस्तेमाल की बात कही गयी थी. इस नोटिस को लेकर पर्यावरणविद सुभाष दत्ता ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में चुनौती दी. दत्ता ने कहा कि सीबीएसइ की परीक्षाएं हैं, ऐसे में राजनीतिक दल लाउडस्पीकर का कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं. सूत्रों के अनुसार इस मामले को लेकर ट्रिब्यूनल ने राज्य चुनाव आयोग से जवाब मांगा है. जवाब 10 अप्रैल तक देना होगा.