भोला प्रसाद सोनकर से समर्थन में जनसभा

कोलकाता. कोलकाता नगर निगम के 45 नंबर वार्ड के फॉरवर्ड ब्लॉक के उम्मीदवार भोला प्रसाद सोनकर के समर्थन में मंगलवार को इजरा स्ट्रीट एवं महाराणा प्रताप सरणी मोड़ पर जनसभा का आयोजन किया गया. सभा की अध्यक्षता सतीनाथ सिन्हा ने किया. जनसभा को भोला प्रसाद सोनकर के अलावा फॉरवर्ड ब्लॉक के गणेश राम, माकपा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2015 11:04 PM

कोलकाता. कोलकाता नगर निगम के 45 नंबर वार्ड के फॉरवर्ड ब्लॉक के उम्मीदवार भोला प्रसाद सोनकर के समर्थन में मंगलवार को इजरा स्ट्रीट एवं महाराणा प्रताप सरणी मोड़ पर जनसभा का आयोजन किया गया. सभा की अध्यक्षता सतीनाथ सिन्हा ने किया. जनसभा को भोला प्रसाद सोनकर के अलावा फॉरवर्ड ब्लॉक के गणेश राम, माकपा के महाराणा प्रताप सिंह और सीपीआइ के प्रभुनाथ झा ने संबोधित किया. श्री सोनकर ने लोगों को संबोधित करते हुए वार्ड में पानी की समस्या की ओर लोगों का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि पार्षद चुने जाने के बाद वे सबसे पहले इलाके में पानी की किल्लत दूर करेंगे. दूसरी प्राथमिकता कम्युनिटी हॉल बनाने की होगी. जनसभा में राजेंद्र चौहान, प्राग चौहान, दिलीप सिंह, धु्रवनाथ सिंह, विपिन ठाकुर, रूद्रकांत झा, राजीव पांडे, रवींद्र चौहान, अरुण सिंह, राजेश सिंह, तारकनाथ शुक्ला, मोहम्मद इस्तगर, मोहम्मद नूर, मोहम्मद इबरार, उमेश राय, बागु राय, उमेश चौरसिया, दिनेश ठाकुर, गड्डू सिंह समेत काफी संख्या में समर्थक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version