मटियाबुर्ज में कांग्रेस उम्मीदवार की रैली पर बम से हमला, दो घायल
कोलकाता. मटियाबुर्ज के मुदियाली रोड इलाके में मंगलवार दोपहर उस समय दहशत फैल गयी, जब वार्ड 133 की कांग्रेस उम्मीदवार मुमताज अली की चुनावी रैली पर तीन बम फेंके गये. घटना से भगदड़ मच गयी. स्थानीय लोगों के मुताबिक, दिन में 12.45 बजे के करीब मुमताज अली तीन सौ समर्थकों के साथ निगम चुनाव के […]
कोलकाता. मटियाबुर्ज के मुदियाली रोड इलाके में मंगलवार दोपहर उस समय दहशत फैल गयी, जब वार्ड 133 की कांग्रेस उम्मीदवार मुमताज अली की चुनावी रैली पर तीन बम फेंके गये. घटना से भगदड़ मच गयी. स्थानीय लोगों के मुताबिक, दिन में 12.45 बजे के करीब मुमताज अली तीन सौ समर्थकों के साथ निगम चुनाव के लिए प्रचार रैली निकाल रही थीं. रैली के पहाड़पुर रोड से होते हुए मुदियाली स्कूल के पास पहुंचते ही एक के बाद एक तीन बम फेंके गये. बम की चपेट में आने से दो कांग्रेस समर्थक घायल हो गये. कांग्रेस समर्थक पार्टी उम्मीदवार को सुरक्षित निकाल ले गये. पुलिस को अपनी शिकायत में मुमताज अली ने बताया कि इलाके में तृणमूल के प्रति लोगों में काफी नाराजगी है. कांग्रेस उम्मीदवार होने के कारण उन्हें लोगों का समर्थन मिल रहा है. इसी कारण तृणमूल की तरफ से उनकी रैली पर बम फेंके गये. गार्डेनरीच थाने की पुलिस ने मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. हालांकि पुलिस किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है.