वीआइपी रोड के नीचे बनेंगे और तीन अंडरपास

कोलकाता. उत्तर कोलकाता को एयरपोर्ट से जोड़नेवाले वीआइपी रोड में पैदल यात्रियों की सुविधा के लिए राज्य सरकार ने यहां और तीन अंडरपास बनाने का फैसला किया है. यह तीनों अंडरपास तेघरिया से कैखाली के बीच और तीन अंडरपास बनाये जायेंगे. गौरतलब है कि वीआइपी रोड पर अंडरपास केष्टोपुर, बागुईहाटी व जोड़ामंदिर में बने हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2015 6:35 AM
कोलकाता. उत्तर कोलकाता को एयरपोर्ट से जोड़नेवाले वीआइपी रोड में पैदल यात्रियों की सुविधा के लिए राज्य सरकार ने यहां और तीन अंडरपास बनाने का फैसला किया है. यह तीनों अंडरपास तेघरिया से कैखाली के बीच और तीन अंडरपास बनाये जायेंगे. गौरतलब है कि वीआइपी रोड पर अंडरपास केष्टोपुर, बागुईहाटी व जोड़ामंदिर में बने हुए हैं.

अब राज्य सरकार ने तेघरिया, कैखाली व एयरपोर्ट-जैसोर रोड क्रॉसिंग पर यह अंडरपास बनाने का फैसला किया है. ऐसी ही जानकारी राज्य के शहरी विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने दी. उन्होंने बताया कि तीन अंडरपास बनाने के साथ ही राज्य सरकार ने यहां नव निर्मित केष्टोपुर-बागुईहाटी फ्लाइओवर का भी सौंदर्यीकरण करने की योजना बनायी है.

इसके साथ ही वीआइपी रोड का एयरपोर्ट तक विस्तारीकरण किया जायेगा, इसलिए राज्य सरकार इस रोड पर वाहनों की रफ्तार को और तेज करने के लिए हर संभव कदम उठाने को तैयार है. केष्टोपुर-बागुईहाटी फ्लाइओवर से वाहन उतरने के बाद सामने क्रॉसिंग में पैदल यात्रियों की वजह से गाड़ियों को खड़ा करना पड़ता है. इससे वहां जाम की समस्या पैदा होती है. इस समस्या को दूर करने के लिए राज्य सरकार ने यह फैसला किया है.

Next Article

Exit mobile version