निकाय चुनाव से पहले राज्य में सियासी पारा चढ़ा, हमले में माकपा के तीन नेता घायल
बारासात/कोलकाता. राज्य में नगर निकाय चुनाव से पहले सियासी पारा चढ़ गया है. जगह-जगह हिंसा की घटनाएं हो रही हैं. सोमवार रात उत्तर 24 परगना के बेलघरिया के नंदनगर में माकपा और तृणमूल कांग्रेस सदस्यों के बीच संघर्ष में माकपा के तीन नेता घायल हो गये. घायलों में पूर्व माकपा विधायक मानस मुखोपाध्याय, पार्टी नेता […]
बारासात/कोलकाता. राज्य में नगर निकाय चुनाव से पहले सियासी पारा चढ़ गया है. जगह-जगह हिंसा की घटनाएं हो रही हैं. सोमवार रात उत्तर 24 परगना के बेलघरिया के नंदनगर में माकपा और तृणमूल कांग्रेस सदस्यों के बीच संघर्ष में माकपा के तीन नेता घायल हो गये.
घायलों में पूर्व माकपा विधायक मानस मुखोपाध्याय, पार्टी नेता नंदलाल बुस व सीटू नेता सुभाष मुखोपाध्याय शामिल हैं. इन्हें निजी अस्पताल में भरती करवाया गया है. आरोप है कि सोमवार रात तृणमूल समर्थकों ने माकपा नेताओं पर हमला किया. हालांकि दोनों पार्टियों की ओर से प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी है. घटना के सिलसिले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
उधर, घटना के विरोध में माकपा ने सोमवार को कमरहट्टी इलाके में 10 घंटे के बंद का एलान किया है. बुधवार को ही माकपा नंदनगर में एक सभा करेगी, जिसमें वाम मोरचा चेयरमैन विमान बसु और विपक्ष के नेता सूर्यकांत मिश्र भाग लेंगे.
क्या है घटना: बताया जाता है कि सोमवार रात नंदननगर में माकपा के चुनाव प्रचार के दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने पूर्व माकपा लोकल कमेटी के सचिव नंदलाल बसु पर हमला किया. उन्हें बुरी तरह पीटा गया. उन्हें हमलावरों से मुक्त करा कर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें घर पहुंचाया. सूचना पाकर नंदलाल बसु से मिलने के लिए सीटू नेता सुभाष मुखोपाध्याय पहुंचे. आरोप है कि नंदलाल बसु के घर के सामने गाड़ी से उतरते ही अचानक कुछ तृणमूल समर्थकों ने उन्हें घेर लिया. उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ की गयी. हमलावरों ने सुभाष को मारपीट कर घायल कर दिया. इसी बीच, पूर्व विधायक मानस मुखोपाध्याय भी वहां पहुंच गये. उन्होंने गाड़ी से उतर कर सुभाष को बचाने का प्रयास किया. आरोप है कि मानस मुखोपाध्याय पर भी हमला किया गया. इसके बाद दोनों को बेलघरिया रथतल्ला इलाके के एक निजी नर्सिग होम में भरती कराया गया है.