एमपी3 प्लेयर के कारण विमान में बम होने की अफवाह फैली
कोलकाता: कोलकाता से नयी दिल्ली जाने वाली स्पाईसजेट की एक उडान को, विमान में बम होने की अफवाह के कारण 90 मिनट की देर हो गयी. एक महिला यात्री के बैग में मिले एमपी3 प्लेयर के बम होने के संदेह से एसा हुआ. विमान जब उडान भरने की तैयारी कर रहा था उसी दौरान एक […]
कोलकाता: कोलकाता से नयी दिल्ली जाने वाली स्पाईसजेट की एक उडान को, विमान में बम होने की अफवाह के कारण 90 मिनट की देर हो गयी. एक महिला यात्री के बैग में मिले एमपी3 प्लेयर के बम होने के संदेह से एसा हुआ.
विमान जब उडान भरने की तैयारी कर रहा था उसी दौरान एक महिला यात्री चिल्लाने लगी कि उसके बैग में एक एमपी3 प्लेयर है जो उसका नहीं है.अधिकारियों ने बताया कि इससे यात्रियों में बम होने का संदेह फैल गया और चालक दल ने तुरंत पायलट को इसी सूचना दी.
बाद में पूछताछ के दौरान महिला की बेटी ने बताया कि उसने एमपी3 प्लेयर अपनी मां के बैग में डाला. हालांकि यह पता नहीं चला कि बच्ची को यह गैजट कहां से मिला. अधिकारियों ने कहा, जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिलने के बाद विमान कोलकाता से रवाना हो गया.