इस्कॉन ने बच्चों के लिए लगाया समर कैंप
फोटो पेज पांच इस्कॉनकोलकाता. इस्कॉन की ओर से बच्चों को नैतिक और आध्यात्मिक शिक्षा देने के लिए समर कैंप लगाया. आइआइटी खड़गपुर के एमटेक व मूल्य शिक्षा पाठ्यक्रम के निदेशक प्रेमगोपाल दास के निर्देशन में आयोजित कैंप में छह से दस वर्ष के लगभग 45 बच्चों ने भाग लिया. समर कैंप के दौरान बच्चों को […]
फोटो पेज पांच इस्कॉनकोलकाता. इस्कॉन की ओर से बच्चों को नैतिक और आध्यात्मिक शिक्षा देने के लिए समर कैंप लगाया. आइआइटी खड़गपुर के एमटेक व मूल्य शिक्षा पाठ्यक्रम के निदेशक प्रेमगोपाल दास के निर्देशन में आयोजित कैंप में छह से दस वर्ष के लगभग 45 बच्चों ने भाग लिया. समर कैंप के दौरान बच्चों को नृत्य, कीर्तन, पेंटिंग्स, प्रसादम आदि का अभ्यास करवाया गया. बच्चों को हरे राम, हरे कृष्णा का जाप भी करवाया गया. कैंप के अंत में अकादमी ऑफ फाइन आर्ट्स, कोलकाता की उपाध्यक्ष डॉ अंजलि सेनगुप्ता ने बच्चों के बीच प्रमाणपत्र वितरित किया. इस्कॉन की ओर से 11 अप्रैल से मिंटो पार्क और सॉल्टलेक में बच्चों के लिए भागवत गीता क्लास का आयोजन किया जा रहा है. यह क्लास आइआइटी, खड़गपुर के बीटेक गौरांग समरनम दास के निर्देशन में होगा.