महिला सीट पर बैठने को लेकर बस में महिला से भिड़ा युवक
-लालबाजार के 100 नंबर पर फोन कर पुलिस से की गयी शिकायत-हेयर स्ट्रीट थाने की पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार-मंगलवार रात 10.45 बजे के करीब 3डी रूट की बस में चढ़ी थी महिलाकोलकाता. बस में महिला सीट पर बैठने को लेकर महिला से झगड़ा करने के आरोप में एक युवक गिरफ्तार हो गया. महिला […]
-लालबाजार के 100 नंबर पर फोन कर पुलिस से की गयी शिकायत-हेयर स्ट्रीट थाने की पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार-मंगलवार रात 10.45 बजे के करीब 3डी रूट की बस में चढ़ी थी महिलाकोलकाता. बस में महिला सीट पर बैठने को लेकर महिला से झगड़ा करने के आरोप में एक युवक गिरफ्तार हो गया. महिला ने कोलकाता पुलिस के टोल फ्री नंबर 100 पर फोन करके शिकायत की थी. घटना मंगलवार देर रात 10.45 के करीब 3डी रूट की बस में घटी. शिकायत मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बस को रानी रासमनि रोड के पास रोका और उसके अंदर से युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक का नाम रतन कुमार ठाकुर है. पुलिस को महिला ने बताया कि वह दक्षिण कोलकाता की एक जगह से काम खत्म कर उत्तर कोलकाता स्थित अपने घर जाने के लिए 3डी रूट की बस में सवार हुई थी. बस में महिला सीट खाली थी, लेकिन उस पर वह युवक बैठा था. महिला का आरोप है कि जब उस युवक को सीट से उठने को कहा तो वह अपशब्द कहने लगा और फिर अश्लील बातें करने लगा. बस में सवार यात्रियों ने पूरी घटना सुनने के बावजूद कोई भी मदद नहीं की. युवक की बातों से परेशान होकर उसने 100 नंबर पर फोन किया और मदद मांगी. इसके बाद पुलिस आरआर एवेन्यू तक पहुंची और बस को रोक कर युवक को गिरफ्तार कर ली. युवक हावड़ा के भट्टनगर का रहनेवाला है. बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया.