प्रशिक्षण व सर्टिफिकेशन के लिए आइएमए ने किया समझौता
कोलकाता. एकाउंटिंग व फाइनेंस क्षेत्र के उभरते प्रोफेशनल ग्रुप को प्रशिक्षण व प्रमाण पत्र प्रदान करने के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एकाउंट्स (आइएमए) ने विभिन्न संस्थाओं के साथ समझौता किया है. इस संबंध में आइएमए के इंटरनेशनल डेवलपमेंट क्षेत्र के उपाध्यक्ष जिम गुरोवका ने बताया कि आइएमए ने सीएमए लर्निंग सिस्टम की प्रकाशक जॉन विली […]
कोलकाता. एकाउंटिंग व फाइनेंस क्षेत्र के उभरते प्रोफेशनल ग्रुप को प्रशिक्षण व प्रमाण पत्र प्रदान करने के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एकाउंट्स (आइएमए) ने विभिन्न संस्थाओं के साथ समझौता किया है. इस संबंध में आइएमए के इंटरनेशनल डेवलपमेंट क्षेत्र के उपाध्यक्ष जिम गुरोवका ने बताया कि आइएमए ने सीएमए लर्निंग सिस्टम की प्रकाशक जॉन विली एंड संस व प्रोफेशनल सर्टिफिकेशन कोर्स कराने वाली संस्था माइल्स प्रोफेशनल एजुकेशन के साथ समझौता किया है. इस समझौते के तहत माइल्स ने आइएमए के सीएमए परीक्षा के लिए मैनजमेंट एकाउंट्स की तैयारी कराने के लिए प्रशिक्षण देगी. गौरतलब है कि आइएमए द्वारा एकाउंटिंग व फाइनेंशियल मैनेजमेंट के चार क्रिटिकल क्षेत्र फाइनेंशियल प्लानिंग, एनालाइसिस, कंट्रोल व डिसीजन सपोर्ट में एडवांस्ड एसेसमेंट के लिए सीएमए परीक्षा आयोजित की जाती है, जिसकी मान्यता पूरे विश्व में है. माइल्स के संस्थापक वरुण जैन ने बताया कि इस समझौते से संस्थान का और विकास होगा.२