चिटफंड एजेंट गिरफ्तार

हल्दिया. धोखाधड़ी के आरोप में नंदीग्राम थाने की पुलिस ने एक चिटफंड एजेंट अनंत मंडल को गिरफ्तार किया. उसे हल्दिया महकमा अदालत में पेश करने पर 14 दिनों की जेल हिरासत में भेज दिया गया. पता चला है कि अनंत नंदकुमार थाना इलाके के नामालक्ष्या का रहनेवाला है. उसके खिलाफ वारंट जारी किया गया था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2015 10:04 PM

हल्दिया. धोखाधड़ी के आरोप में नंदीग्राम थाने की पुलिस ने एक चिटफंड एजेंट अनंत मंडल को गिरफ्तार किया. उसे हल्दिया महकमा अदालत में पेश करने पर 14 दिनों की जेल हिरासत में भेज दिया गया. पता चला है कि अनंत नंदकुमार थाना इलाके के नामालक्ष्या का रहनेवाला है. उसके खिलाफ वारंट जारी किया गया था. वह इलाके से भागा हुआ था. गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार रात को पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया.