खाली एंबुलेंस के धक्के से बाइक सवार की मौत
कोलकाता. एक खाली एंबुलेंस के धक्के से एक बाइक सवार की मौत हो गयी. घटना मंगलवार रात 12.20 के करीब बेलबेडियर रोड व अलीपुर रोड क्रॉसिंग पर घटी. मृतक का नाम देवदीप बोस (33) बताया गया है. खबर पाकर मौके पर पहुंची अलीपुर थाने की पुलिस ने एंबुलेंस और क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल जब्त कर ली. पुलिस […]
कोलकाता. एक खाली एंबुलेंस के धक्के से एक बाइक सवार की मौत हो गयी. घटना मंगलवार रात 12.20 के करीब बेलबेडियर रोड व अलीपुर रोड क्रॉसिंग पर घटी. मृतक का नाम देवदीप बोस (33) बताया गया है. खबर पाकर मौके पर पहुंची अलीपुर थाने की पुलिस ने एंबुलेंस और क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल जब्त कर ली. पुलिस ने बताया कि रात को दोनों ही वाहन रफ्तार में थे और बाइक सवार हेलमेट नहीं पहने होने के कारण बुरी तरह से जख्मी हो गया. एसएसकेएम अस्पताल में ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत करार दिया. जांच में यह भी पता चला कि एंबुलेंस गलत लेन से आ रही थी. अचानक सामने एंबुलेंस को देख कर बाइक सवार खुद पर नियंत्रण नहीं रख पाया और दोनों वाहनों में टक्कर हो गयी. अलीपुर थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है.