फोटो एड कैपशन जोड़ाबागान व मंडल स्ट्रीट क्रॉसिंग पर चुनावी जनसभा को संबोधित करतीं वार्ड नंबर 21 की निर्दलीय प्रत्याशी आभा सिंह. साथ ही मंचासीन हैं अजय सिंह, मंगल सिंह व सोनिया सिंह. कोलकाता. वार्ड नंबर 21 की निर्दलीय उम्मीदवार आभा सिंह के समर्थन में मंडल स्ट्रीट व जोड़ाबागान के मोड़ पर बुधवार को एक चुनावी जनसभा की गयी. जनसभा को संबोधित करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी आभा सिंह ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने चुनाव प्रचार के दौरान मुझे काफी आत्मीयता दी है. क्षेत्र की जनता का प्यार और समर्थन मेरे साथ है. मुझे विश्वास है कि यहां की जनता मेरे साथ है. श्रीमती सिंह ने कहा कि वार्ड से मेरा गहरा लगाव है, क्योंकि मैं यहां रहती हूं. इस वार्ड के लिए काफी कुछ भी करना चाहती हूं. यदि जीतती हूं, तो वार्ड में कई विकास मूलक योजनाएं और कार्यक्रम चलाऊंगी. सभा को अजय सिंह, मंगल सिंह, सोनिया सिंह ने भी संबोधित किया. वक्ताओं ने निर्दलीय प्रत्याशी आभा सिंह के समर्थन में इवीएम मशीन में पांच नंबर बटन (कुर्सी चिन्ह) दबा कर वोट देने की अपील की. चंचल शर्मा, संजय सिंह, प्रदीप दास, धीरेंद्र सिंह, रिषु सिंह, प्रदीप दास, संजय मंडल,धीरेंद्र सिंह व अन्य ने सभा में अपना सक्रिय योगदान दिया.
BREAKING NEWS
Advertisement
निर्दलयीय उम्मीदवार आभा सिंह ने की जनसभा
फोटो एड कैपशन जोड़ाबागान व मंडल स्ट्रीट क्रॉसिंग पर चुनावी जनसभा को संबोधित करतीं वार्ड नंबर 21 की निर्दलीय प्रत्याशी आभा सिंह. साथ ही मंचासीन हैं अजय सिंह, मंगल सिंह व सोनिया सिंह. कोलकाता. वार्ड नंबर 21 की निर्दलीय उम्मीदवार आभा सिंह के समर्थन में मंडल स्ट्रीट व जोड़ाबागान के मोड़ पर बुधवार को एक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement