27 जुलाई को लंदन जायेंगी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
कोलकाता. राज्य में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस बार यूके के दौरे पर जा रही है. आगामी 27 जुलाई को सीएम पांच दिवसीय दौरे पर लंदन शहर जायेंगी और वहां की कंपनियों को बंगाल में निवेश करने के लिए आमंत्रित करेंगी. मुख्यमंत्री 31 जुलाई तक लंदन के दौरे पर रहेंगी […]
कोलकाता. राज्य में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस बार यूके के दौरे पर जा रही है. आगामी 27 जुलाई को सीएम पांच दिवसीय दौरे पर लंदन शहर जायेंगी और वहां की कंपनियों को बंगाल में निवेश करने के लिए आमंत्रित करेंगी. मुख्यमंत्री 31 जुलाई तक लंदन के दौरे पर रहेंगी और इस दौरान वह वहां के कई औद्योगिक चेंबर के साथ ही यूके सरकार के प्रतिनिधियों से भी मिलेंगी.
मुख्यमंत्री अपने साथ राज्य के वित्त मंत्री डॉ अमित मित्र के साथ उद्योग जगत के प्रतिनिधियों को लंदन लेकर जायेंगी. गौरतलब है कि पिछले वर्ष मुख्यमंत्री ने निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए पहला विदेश सिंगापुर किया था. अब इस बार पर वह लंदन के दौरे पर जा रही हैं.