पुलिस को शिकायत में उसने बताया कि वह हेस्टिंग्स इलाके में मंगलवार को विश्रम कर रहा था. अचानक एक युवक वहां आया और खुद को पुलिसवाला बता कर पार्क को गंदा करने का आरोप लगा कर उससे जुर्माने के तौर पर रुपये मांगने लगा. काफी आवेदन के बाद पांच सौ रुपये देने पर मामला रफा दफा करने पर सहमति बनी. पुलिस को शिकायतकर्ता ने बताया कि रुपये देने के लिए जैसे ही उसने पर्स निकाला, युवक उसके हाथ से पर्स छीन कर वहां से भागने लगा. पर्स में उस समय पांच हजार रुपये थे.
चोर-चोर चिल्लाते हुए वह भी उसके पीछे भागा. इसी बीच वहां राउंड पर तैनात दो पुलिसवालों ने भाग रहे युवक का पीछा करके दबोच लिया. इसके बाद उसके पास से पर्स बरामद कर लिया. आरोपी को गिरफ्तार कर हेस्टिंग्स थाने ले जाया गया. प्राथमिक पूछताछ में उसने बताया कि इसके पहले भी शारीरिक गठन बेहतर होने का फायदा उठा कर लोगों को धमका कर उनसे रुपये हथिया चुका है.