मजबूती से मैच में वापसी करेंगे: रोहित

कोलकाता. आइपीएल आठ के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स से मिली हार से हताश मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का कहना है कि उन्हें शतक पूरा करने का मलाल नहीं है. अगर टीम जीत जाती तो वह शतक से बड़ी खुशी होती. मुंबई के लिए 98 रन की पारी खेलने वाले रोहित ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2015 6:03 PM

कोलकाता. आइपीएल आठ के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स से मिली हार से हताश मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का कहना है कि उन्हें शतक पूरा करने का मलाल नहीं है. अगर टीम जीत जाती तो वह शतक से बड़ी खुशी होती. मुंबई के लिए 98 रन की पारी खेलने वाले रोहित ने कहा कि मुझे शतक नहीं बना पाने का मलाल नहीं है लेकिन हार का जरूर दुख है. पहले विकेट के बाद हमें ज्यादा सफलता नहीं मिल सकी. उन्होंने दावा किया कि उनकी टीम मजबूती से वापसी करेगी. रोहित ने कहा कि हमने अपनी रणनीति पर बखूबी अमल नहीं किया लेकिन इसके लिए मैं किसी पर आरोप नहीं लगा रहा हूं. यह सत्र का पहला मैच था और गेंदबाजों ने अपनी ओर से पूरी कोशिश की. उन्होंने प्रयास किये लेकिन नतीजे अनुकूल नहीं रहे. मुझे अपने गेंदबाजों पर पूरा भरोसा है. मुंबई के कप्तान ने केकेआर की जीत का श्रेय उसके युवा खिलाडि़यों को देते हुए कहा कि कोलकाता के युवा खिलाड़ी उसकी जीत की कुंजी साबित हुए. उनकी ताकत उनके घरेलू बल्लेबाज हैं जिन्होंने हालात के अनुरूप बल्लेबाजी की. केकेआर के लिये 20 गेंद में नाबाद 46 रन बनाने वाले मुंबई के अपने साथी सूर्य कुमार यादव के बारे में रोहित ने कहा कि वह प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया. उन्हें अपने खेल की अच्छी समझ है और अब वह काफी परिपक्व हो गये हैं. उन्होंने रणजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया था.

Next Article

Exit mobile version