14 को इंटाली थाने के घेराव की धमकी
-सियालदह बिग बाजार से निकलेगा जुलूस-मेटाडोर-मिनीडोर ऑपरेटर्स यूनियन कार्यालय तोड़े जाने से नाराज कोलकाता. बेलियाघाटा स्थित कार्यालय तोड़े जाने से क्षुब्ध एटक समर्थित कोलकाता मेटाडोर-मिनीडोर ऑपरेटर्स यूनियन ने 14 अप्रैल को इंटाली थाना घेराव की धमकी दी है. इस घेराव में एटक समर्थित टैक्सी संगठन कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-ऑर्डिनेशन […]
-सियालदह बिग बाजार से निकलेगा जुलूस-मेटाडोर-मिनीडोर ऑपरेटर्स यूनियन कार्यालय तोड़े जाने से नाराज कोलकाता. बेलियाघाटा स्थित कार्यालय तोड़े जाने से क्षुब्ध एटक समर्थित कोलकाता मेटाडोर-मिनीडोर ऑपरेटर्स यूनियन ने 14 अप्रैल को इंटाली थाना घेराव की धमकी दी है. इस घेराव में एटक समर्थित टैक्सी संगठन कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-ऑर्डिनेशन कमेटी हड़ताल का समर्थन करेगा. कोलकाता मेटाडोर-मिनीडोर ऑपरेटर्स यूनियन के महासचिव व एटक के प्रदेश सचिव नवल किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि 14 अप्रैल शाम पांच बजे सियालदह स्थित बिग बाजार के पास जुलूस निकलेगा और इंटाली थाना के सामने समाप्त होगा. थाना को ज्ञापन सौंपा जायेगा. उन्होंने बताया कि हमले के खिलाफ थाना प्रभारी, कोलकाता पुलिस आयुक्त व डीसी (इसीडी) को ज्ञापन भी दिया गया था, लेकिन अभी तक दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इस कारण वे थाना घेराव के लिए बाध्य हुए हैं. उन्होंने कहा कि इस घेराव में एटक समर्थित टैक्सी यूनियन व परिवहन श्रमिक भी शामिल होंगे. उन्होंने दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि यदि एक सप्ताह के अंदर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गयी, तो वे हड़ताल के लिए बाध्य होंगे. मेटाडोर-मिनीडोर हड़ताल का उनका टैक्सी संगठन भी समर्थन करेगा.
