उलबेडि़या में भाजपा उम्मीदवार पर हमला
हावड़ा. उलबेडि़या नगरपालिका के 22 नंबर वार्ड की भाजपा उम्मीदवार अदिति पाल चौधरी व 26 नंबर वार्ड की उम्मीदवार मालिनी हाजरा के पति प्रदीप हाजरा पर हमला होने की खबर है. आरोप तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों पर लगाया गया है. हालांकि स्थानीय विधायक व जिला अध्यक्ष (ग्रामीण) पुलक राय ने इस हमले से इनकार किया […]
हावड़ा. उलबेडि़या नगरपालिका के 22 नंबर वार्ड की भाजपा उम्मीदवार अदिति पाल चौधरी व 26 नंबर वार्ड की उम्मीदवार मालिनी हाजरा के पति प्रदीप हाजरा पर हमला होने की खबर है. आरोप तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों पर लगाया गया है. हालांकि स्थानीय विधायक व जिला अध्यक्ष (ग्रामीण) पुलक राय ने इस हमले से इनकार किया है. घटना की शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी है. जानकारी के अनुसार, 22 नंबर वार्ड की भाजपा उम्मीदवार अदिति पाल चौधरी की रैली निकली थी. आरोप है कि तृणमूल समर्थकों ने भाजपा उम्मीदवार पर हमला बोल दिया. आरोप है कि तृणमूल समर्थकों ने 26 नंबर वार्ड के प्रत्याशी मालिनी हाजरा के पति प्रदीप हाजरा की पिटाई की है. प्रदीप को उलबेडि़या महकमा अस्पताल में दाखिल कराया गया है.