सिटी टू सिटी विकास करना चाहती हैं सीएम

कोलकाता. राज्य सरकार ने अब बंगाल में शहरों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के रूप में विकसित करने के लिए सिटी-टू-सिटी मॉडल प्रयोग करना चाहती है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के माध्यम से बताया कि पश्चिम बंगाल के हावड़ा शहर का जापान के योकोहामा शहर के साथ समझौता किया जायेगा. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2015 9:04 PM

कोलकाता. राज्य सरकार ने अब बंगाल में शहरों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के रूप में विकसित करने के लिए सिटी-टू-सिटी मॉडल प्रयोग करना चाहती है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के माध्यम से बताया कि पश्चिम बंगाल के हावड़ा शहर का जापान के योकोहामा शहर के साथ समझौता किया जायेगा. इस समझौते के तहत दोनों शहरों के बीच सामाजिक, आर्थिक व सांस्कृतिक विनिमय किये जायेंगे. इसके साथ ही हावड़ा में आधारभूत सुविधाओं के विकास, एडमिनिस्ट्रेशन व लॉजिस्टिक क्षेत्र में भी आपसी सहयोग के साथ विकास करने का फैसला किया है. हावड़ा शहर के ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए राज्य सरकार ने इसे मॉडल शहर बनाने का फैसला किया है. इस शहर को नये रूप में बदलने के लिए राज्य सरकार व जापान सरकार के बीच समझौता होगा. इससे यहां रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी और साथ ही स्कील डेवलपमेंट भी होगा.

Next Article

Exit mobile version