आज ममता की सत्यनारायण पार्क में सभा
-बड़ाबाजार से ममता करेंगी चुनाव प्रचार की शुरुआतकोलकाता. मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी शुक्रवार की शाम बड़ाबाजार स्थित सत्यनारायण पार्क से कोलकाता नगर निगम चुनाव के लिए प्रचार की शुरुआत करंेगी. प्रदेश तृणमूल कांग्रेस के महासचिव व पूर्व विधायक संजय बक्सी ने बताया कि निगम चुनाव में सुश्री बनर्जी की यह पहली सभा होगी. […]
-बड़ाबाजार से ममता करेंगी चुनाव प्रचार की शुरुआतकोलकाता. मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी शुक्रवार की शाम बड़ाबाजार स्थित सत्यनारायण पार्क से कोलकाता नगर निगम चुनाव के लिए प्रचार की शुरुआत करंेगी. प्रदेश तृणमूल कांग्रेस के महासचिव व पूर्व विधायक संजय बक्सी ने बताया कि निगम चुनाव में सुश्री बनर्जी की यह पहली सभा होगी. इस अवसर पर निगम चुनाव में वार्ड नंबर 25 से तृणमूल कांग्रेस की प्रत्याशी व विधायक स्मिता बक्सी, सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय सहित इलाके के विधायक व विभिन्न वार्डों में तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी उपस्थित रहेंगे. सुश्री बनर्जी की सभा के मद्देनजर गुरुवार को पुलिस ने सुरक्षा इंतजाम का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि प्रत्येक चुनाव में सुश्री बनर्जी सत्यनारायण पार्क में चुनावी सभा करती हैं. उन्होंने कहा कि यह सभा शाम साढ़े चार बजे होगी. इसके बाद 12 अप्रैल को सुश्री बनर्जी सुभाष पार्क में तृणमूल प्रत्याशियों के समर्थन में सभा करेंगी. 13 अप्रैल को जग्गू बाजार तथा बेहला में चुनावी सभा करने की संभावना है.