नागरिक सुविधाओं में इजाफा करने की मांग
कोलकाता. महानगरवासियों की सुविधा के लिए कई ऐसे पहलू हैं, जिस पर ध्यान देना काफी अहम है. कोलकाता में रहनेवाले लोग कई सुविधाओं से वंचित हैं. इस मुद्दे को लेकर गुरुवार को बंगाल नेशनल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (बीएनसीसीआइ) की ओर से एक संगोष्ठी आयोजित की गयी. इसमें बीएनसीसीआइ के अध्यक्ष अरुण कुमार सरकार, […]
कोलकाता. महानगरवासियों की सुविधा के लिए कई ऐसे पहलू हैं, जिस पर ध्यान देना काफी अहम है. कोलकाता में रहनेवाले लोग कई सुविधाओं से वंचित हैं. इस मुद्दे को लेकर गुरुवार को बंगाल नेशनल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (बीएनसीसीआइ) की ओर से एक संगोष्ठी आयोजित की गयी. इसमें बीएनसीसीआइ के अध्यक्ष अरुण कुमार सरकार, मेयर इन काउंसिल के सदस्य देवाशीष कुमार व अन्य मौजूद रहे. संगोष्ठी के दौरान नागरिकों की सुविधा के लिए कोलकाता नगर निगम में 24 घंटे मुफ्त हेल्प लाइन नंबर शुरू करने, महानगर के सभी थानों में वाइफाइ सुविधाएं देने, वृद्धों के लिए ओल्ड एज होम के निर्माण, प्रदूषण रोकने के लिए ओपेन वैट को हटाये जाने, तमाम पार्कों के सौंदर्यीकरण किये जाने का प्रस्ताव दिया गया.