महानगर के 541 मतदान केंद्र अति संवेदनशील

-सभी अति संवेदनशील बूथों पर लगेंगे कैमरेकोलकाता. निगम चुनाव में महानगर के कुल 541 मतदान केंद्रों को पुलिस की तरफ से संवेदनशील करार दिया गया है. गुरुवार को दक्षिण 24 परगना के डीएम दफ्तर में चुनाव आयोग के अधिकारी व पुलिस के साथ हुई बैठक में पुलिस की तरफ से इसकी जानकारी दी गयी. चुनाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2015 12:04 AM

-सभी अति संवेदनशील बूथों पर लगेंगे कैमरेकोलकाता. निगम चुनाव में महानगर के कुल 541 मतदान केंद्रों को पुलिस की तरफ से संवेदनशील करार दिया गया है. गुरुवार को दक्षिण 24 परगना के डीएम दफ्तर में चुनाव आयोग के अधिकारी व पुलिस के साथ हुई बैठक में पुलिस की तरफ से इसकी जानकारी दी गयी. चुनाव आयोग सूत्रों के मुताबिक महानगर में कुल 1504 मतदान केंद्र हैं, इनमें 541 केंद्रों को अतिसंवेदनशील बताया गया है, जबकि 245 बूथ संवेदनशील बताये गये हैं. पुलिस की तरफ से इस बैठक में सभी संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों पर कैमरे से निगरानी करने की जानकारी दी गयी है, ताकि आपत्तिजनक घटना होने पर तुरंत दोषी की पहचान हो सके. कोलकाता पुलिस के कुल 27 हजार पुलिस फोर्स के अलावा राज्य पुलिस से मिलने वाले पांच हजार फोर्स की मदद से इस बार महानगर में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराने की योजना है. इसके लिए कोलकाता पुलिस की तरफ से एडेड इलाके में तीन जगहों में मिनी कंट्रोल रूम खोला जायेगा. पूरे चुनाव में 218 सेक्टर मोबाइल, 75 क्लस्टर मोबाइल के अलावा 280 पुलिस पिकेट बनाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version