सरीशा में खुला नेवटिया विश्वविद्यालय
कोलकाता: एक ऐसा विकल्प जहां छात्र अपनी रुचि का विषय लेकर उच्च शिक्षा में आगे बढ़ सकें और अपना भविष्य उज्जवल बना सकें. इसी लक्ष्य को ध्यान में रख कर पश्चिम बंगाल में अब स्व वित्त पोषित यूनिवर्सिटी-द नेवटिया यूनिवर्सिटी की शुरुआत की गयी है. इस यूनिवर्सिटी में पोस्ट ग्रेजुएट स्तर पर विभिन्न कोर्स की […]
कोलकाता: एक ऐसा विकल्प जहां छात्र अपनी रुचि का विषय लेकर उच्च शिक्षा में आगे बढ़ सकें और अपना भविष्य उज्जवल बना सकें. इसी लक्ष्य को ध्यान में रख कर पश्चिम बंगाल में अब स्व वित्त पोषित यूनिवर्सिटी-द नेवटिया यूनिवर्सिटी की शुरुआत की गयी है. इस यूनिवर्सिटी में पोस्ट ग्रेजुएट स्तर पर विभिन्न कोर्स की सुविधा के साथ अनुभवी व अंतरराष्ट्रीय स्तर के शिक्षाविदें व फैकल्टी सदस्यों की सेवाएं उपलब्ध रहेंगी.
यह जानकारी गुरुवार कों अंबुजा नेवटिया ग्रुप के चैयरमेन व नेवटिया यूनिवर्सिटी के चांसलर हर्षवर्धन नेवटिया ने दी. उन्होंने बताया कि दक्षिण 24 परगना के सरीशा (डायमंड हर्बर रोड) में 50 एकड़ जमीन पर फैले इस निजी यूनिवर्सिटी में छात्रों की रुचि के कई विषय उपलब्ध होंगे. छात्र 12वीं कक्षा के बाद यहां पांच साल का कोर्स कर सकते हैं. छात्रों को यह भी छूट होगी कि वे तीन साल का कोर्स करने के बाद अपना संस्थान बदल भी सकते हैं. एकेडमिक सत्र 2015-2016 से शुरू हो रहे इस यूनिवर्सिटी में परफॉर्मिग आर्ट्स एंड विजुअल आर्ट्स में गुरुकुल प्रणाली के आधार पर छात्रों को प्रैक्टिकल ज्ञान दिया जायेगा. इसमें पंडित विजय किचलू जैसे कई अन्य विद्वान व मेंटर्स को जोड़ा जायेगा. इस सत्र में दाखिले के लिए आगामी 17 मई को देश के 32 शहरों में प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी. कार्यक्रम में द नेवटिया यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. अशोक कोलस्कर (पूणो यूनिवर्सिटी के पूर्व वाइस चांसलर व प्रसिद्ध विज्ञानी) ने जानकारी दी कि इस यूनिवर्सिटी में मानवीय मूल्यों पर आधारित शिक्षा के साथ छात्रों के व्यक्तित्व का संपूर्ण विकास किया जायेगा.
यहां यूनिवर्सिटी में स्कूल ऑफ परफोरमिंग आर्ट्स एंड विजुअल आर्ट्स, स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट्स, लैंग्वेजस, स्कूल ऑफ इनफोटेनमेंट,स्कूल ऑफ एनर्जी स्टडीज, स्कूल ऑफ मैरिन इंजीनियरिंग एंड ओशन स्टडीज, स्कूल ऑफ बायोटेक्नोलॉजी सहित कुछ अल्पकालिक डिप्लोमा कोर्स भी शुरु किये जायेंगे.