कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट का शानदार प्रदर्शन
कोलकाता. कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट ने पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में इस वर्ष माल ढुलाई में 18.27 फीसदी की उल्लेखनीय बढ़त दर्ज की है. इस आशय की सूचना देते हुए कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के चेयरमैन आरपीएस कहलोन ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2013-14 में कोलकाता डक सिस्टम ने 12.875 मैट्रिक टन की माल ढुलाई की […]
वित्तीय वर्ष 2007-08 में पोर्ट ट्रस्ट के केडीएस ने 13.471 मैट्रिक टन माल ढुलाई की थी, जो कि उसके पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 11.21 फीसदी अधिक थी, जबकि हल्दिया डक कॉम्प्लेक्स ने वित्तीय वर्ष 2014-15 में 31.01 मैट्रिक टन माल ढुलाई की है, जो पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 28.51 फीसदी अधिक है. कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट ने इस वित्तीय वर्ष में 6,30,095 टीइयू की ढुलाई की है. इसमें पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 12.11 फीसदी वृद्धि हुई है.
पूरे भारत के मुख्य बंदरगाहों की तुलना में कोलकाता पोर्ट ने इस वित्तीय वर्ष में तीसरा स्थान हासिल किया है. इसके अलावा केडीएस ने 5,28,167 टीईयू की ढुलाई कर इस वित्तीय वर्ष में 17.55 फीसदी की उल्लेखनीय वृद्धि की है. कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट ने कुल मिला कर 46.29 मिलियन टन की ढुलाई कर 12 फीसदी की बढ़त हासिल की है. वित्तीय वर्ष 2014-15 में कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट ने 27.10 मेट्रिक टन की ढुलाई कर 13.48 फीसदी की बढ़त दर्ज की है. कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट को इस वर्ष कंटेनर हैंडलिंग पोर्ट ऑफ द इयर का विजेता घोषित किया गया है. इसके अलावा कोलकाता में इसे कंटेनर ढुलाई में उत्कृष्ट योगदान के लिए शिपिंग टाइम्स इस्टर्न अवार्ड प्रदान किया गया है.
