विधाननगर कोर्ट परिसर में हाथापाई, दो गिरफ्तार

कोलकाता. विधाननगर कोर्ट परिसर में मामले की सुनवाई के बाद आरोपियों के परिजनों ने मारे गये किशोर के माता-पिता को पीट दिया. बीच-बचाव करने आये एक वकील को भी पीटा गया. घटना के सिलसिले में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. इनके नाम शिवानी चटर्जी व प्रियतम चटर्जी बताये गये हैं.... गौरतलब है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2015 6:53 AM
कोलकाता. विधाननगर कोर्ट परिसर में मामले की सुनवाई के बाद आरोपियों के परिजनों ने मारे गये किशोर के माता-पिता को पीट दिया. बीच-बचाव करने आये एक वकील को भी पीटा गया. घटना के सिलसिले में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. इनके नाम शिवानी चटर्जी व प्रियतम चटर्जी बताये गये हैं.

गौरतलब है कि पांच मार्च को नदिया के कटागंज के गोकुलपुर का रहनेवाला आयुष मजुमदार (15) लापता हो गया था. वह 10 वीं का छात्र था. अगले दिन उसका शव उसके घर से 15 किलोमीटर हालीशहर के जेठिया गांव से मिला. पुलिस ने उसकी हत्या की शिकायत में उसके पांच साथियों को गिरफ्तार किया. इनमें प्रणय दे, सौरभ साहा, शुभ चटर्जी, रोहित साव सहित एक अन्य शामिल रहे. सभी की उम्र 15 व 16 के बीच है.

इन्हें सॉल्टलेक के जुवेनाइल कोर्ट में पेश कर होम में रखा गया था. जुवेनाइल कोर्ट के न्यायाधीश के मौजूद न होने की वजह से सभी को गुरुवार को विधाननगर के एसीजेएम कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट के न्यायाधीश अपूर्व कुमार घोष ने सभी की जमानत की याचिका को रद्द कर पांचों को 14 दिनों के लिए होम में भेज दिया. इस दौरान कोर्ट परिसर में आरोपियों के परिजनों ने मृतक की मां तापस चौधरी और देवी चौधरी को पीट दिया. बचाव करने गये एक वकील से भी धक्का-मुक्की की गयी. बाद में अन्य वकीलों ने मिल कर दो महिलाओं को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.