मिड डे मील के चावल के बदले खरीदा बरतन

हल्दिया: महिषादल थाना अंतर्गत भोलसारा प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों पर मिड डे मील के लिए आवंटित चावल बिक्री किये जाने का आरोप लगा कर स्थानीय लोगों व अभिभावकों ने प्रदर्शन किया. लोगों ने आरोप लगाया कि मिड डे मील के लिए आवंटित चावल बरतन विक्रेता को बेच कर सामान खरीदे जाते थे. इस मसले को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2015 6:55 AM
हल्दिया: महिषादल थाना अंतर्गत भोलसारा प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों पर मिड डे मील के लिए आवंटित चावल बिक्री किये जाने का आरोप लगा कर स्थानीय लोगों व अभिभावकों ने प्रदर्शन किया. लोगों ने आरोप लगाया कि मिड डे मील के लिए आवंटित चावल बरतन विक्रेता को बेच कर सामान खरीदे जाते थे.

इस मसले को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रधानाध्यापक से सवाल किये, लेकिन इसका सही जवाब नहीं मिलने से इसकी जानकारी प्रशासन को दी गयी. सूत्रों के अनुसार पुलिस ने चावल की कुछ बोरी जब्त की है.

सरस्वती पूजा के भोज के लिए खरीदे गये थे चावल
स्कूल के प्रधानाध्यापक प्रह्लाद मन्ना का कहना है कि सरस्वती पूजा के दौरान भोज के लिए लाये गये चावल में से बचे चावल को बेचा गया है, क्योंकि वह पड़े-पड़े खराब हो रहा था. जो चावल बेचा गया है वह मिड डे मील के लिए आवंटित नहीं किया गया था.
इधर, बरतन विक्रेता जब्बर अली ने कहा कि करीब 30 किलो चावल के एवज में स्कूल के शिक्षकों को उसने कुछ सामान दिये हैं. वह काफी गरीब है, इसलिए उसने चावल ले लिया. स्थानीय निवासी प्रशांत वेताल का कहना है कि मिड डे मील का चावल स्कूल में पढ़नेवाले विद्यार्थियों के लिए है. यही वजह है कि इसे बेचे जाने के आरोप में विरोध प्रदर्शन किया गया.

Next Article

Exit mobile version