कोलकाता के नये सचिवालय भवन में लगी भीषण आग
कोलकाता : कोलाकाता के डलहौजी के नये सचिवालय भवन की सातवीं मंजिल में आज भीषण आग लग गयी. हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट में नवीं मंजिल में भी आग लगने की बात कही जा रही है. आग लगने के दौरान वहां कर्मचारी व अधिकारी मौजूद थे. सुबह का वक्त होने के कारण कार्यालय का दैनिक कामकाज […]
कोलकाता : कोलाकाता के डलहौजी के नये सचिवालय भवन की सातवीं मंजिल में आज भीषण आग लग गयी. हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट में नवीं मंजिल में भी आग लगने की बात कही जा रही है. आग लगने के दौरान वहां कर्मचारी व अधिकारी मौजूद थे. सुबह का वक्त होने के कारण कार्यालय का दैनिक कामकाज शुरू होने वाला था. मौके पर 20 दमकल गाडियां पहुंच गयी हैं. राहत और बचाव के लिए कार्य तेजी से किये जा रहे हैं.अगलगी की घटना सुबह के 10.20 बजे हुई.
आग लगने का कारण प्राथमिक तौर पर शॉर्ट सर्किट बताया गया है. प्राथमिक रिपोर्ट में यह भी बताया जा रहा है कि यहां सुरक्षा मानकों का उचित ढंग से पालन नहीं किया गया था.