नवाजियों से भोला सोनकर ने किया दुआ सलाम
(फोटो पेज चार पर साइज पांच-आठ)कोलकाता. शुक्रवार को वार्ड नंबर 45 से वाममोरचा समर्थित फॉरवर्ड ब्लॉक के उम्मीदवार भोला प्रसाद सोनकर कैनिंग स्ट्रीट एवं बर्मन रोड में जुम्मे के नवाजियों से मिले और दुआ-सलाम किया. इसके साथ ही उन्होंने स्थानीय समस्याओं के बारे में भी चर्चा की और आश्वासन दिया कि विजयी होने के बाद […]
(फोटो पेज चार पर साइज पांच-आठ)कोलकाता. शुक्रवार को वार्ड नंबर 45 से वाममोरचा समर्थित फॉरवर्ड ब्लॉक के उम्मीदवार भोला प्रसाद सोनकर कैनिंग स्ट्रीट एवं बर्मन रोड में जुम्मे के नवाजियों से मिले और दुआ-सलाम किया. इसके साथ ही उन्होंने स्थानीय समस्याओं के बारे में भी चर्चा की और आश्वासन दिया कि विजयी होने के बाद उन लोगों की समस्याओं को पूरा करने की कोशिश करेंगे. श्री सोनकर ने हाजी हसीनुद्दीन, मोहम्मद सिराज, शाह आलम व अन्य लोगों से मुलाकात की और आशीर्वाद लिया.